मुंबई. निया शर्मा और रवि दुबे का शो जमाई राजा बतौर वेब सीरीज जमाई राजा 2.0 जी 5 में रिलीज हो गया है। निया शर्मा ने वेब सीरीज में कई जगह बिकिनी सीन में नजर आने वाली हैं। निया शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस सीन से पहले दो दिन पहले तक खाना नहीं खाया था।
बॉलीवुड बबल से बातचीत में निया शर्मा ने कहा, 'मैंने सीन से दो दिन पहले खाना खाना बंद कर दिया था। बिकिनी सीन शो का एक अहम हिस्सा है। मैं जब बीच में गई तो डायरेक्टर ने कहा कि सूरज बादलों से ढका हुआ है।'
बकौल निया शर्मा, 'सीन की शूटिंग उसी दिन होनी थी। मैं काफी उदास हो गई थीं। उसके बाद मैंने फोटोज क्लिक करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाली थी, जो वायरल हो गई।'
निया शर्मा आगे कहती हैं, 'मेरा पेट उस फोटो में फूला हुआ था। मेरी ज्यादातर बिकिनी फोटो में पेट एकदम फ्लैट है। ये बेहद मुश्किल था, क्योंकि मैं जानती थीं कि मैं जनता को बेवकूफ बना रही हूं।'
रवि दुबे से हुई थी लड़ाई
निया शर्मा ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में रवि दुबे से अपने रिश्तों पर खुलकर बात की थी। निया शर्मा ने कहा, 'मैं उस वक्त 23 साल की थी। रवि और मेरे काम करने का तरीका बिल्कुल अलग है। ये बात मुझे पसंद नहीं आई। इस कारण हमने बात करना बंद कर दिया था।'
निया शर्मा आगे कहती हैं, 'इस कारण हर चीज हमें परेशान करने लगी थी। सेट पर माहौल काफी बिगड़ गया था, और मुझे उसका चेहरा देखना पड़ता था। इस वजह से मैं सेट पर भी जाना पसंद नहीं करती थीं।'
टीजर में हैं बोल्ड सीन
जमाई राजा के टीजर की शुरुआत में निया शर्मा और रवि दुबे पूल पर लिप लॉक करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा निया शर्मा और रवि के बीच काफी बोल्ड सीन भी फिल्माए गए हैं।
आपको बता दें कि अनलॉक के बाद इस सीरीज की शूटिंग शुरू हुई थी। निया शर्मा ने रवि दुबे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की थी। फोटो में निया शर्मा बिकिनी में नजर आ रही हैं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।