एकता कपूर के टीवी सीरियल नागिन-4 का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नागिन सीरीज के चौथे सीजन में निया शर्मा और जैसमीन भसीन लीड रोल में नजर आने वाली हैं। बाकी सीजन की तरह नागिन 4 में भी बदले की कहानी को दिखाया जाएगा। कुछ दिन पहले ही एकता कपूर ने नागिन 4 का प्रोमो शेयर किया था। जिसमें निया और जैसमीन के साथ शो के मेल लीड स्टार विजयेंद्र कुमेरिया भी नजर आए थे। प्रोमो में विजयेंद्र, निया को गुंडे से बचाते हैं और जैसे ही वो उनका दुपट्टा उठाते हैं, उसमें से नागिन निकलती है। इसके बाद जैसमीन भसीन भी प्रोमो में नजर आती है।
प्रोमो में दिखे लीड कैरेक्टर निया, जैसमीन और विजयेंद्र के अलावा शो में शालीन भनोट और सायंतनी घोष भी नजर आएंगे। शालीन ने खुद सोशल मीडिया पर नागिन-4 की एक तस्वीर शेयर कर ये जानकारी दी थी। फोटो में शालीन-सायंतनी दूल्हा-दुल्हन के अवतार में नजर आए थे। अब हाल ही में नागिन-4 में टीवी जगत के दो और कलाकारों की एंट्री हो गई है।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।