टीवी सीरियल कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है। खबरें हैं कि रूही जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। रूही चतुर्वेदी अपने बचपन के दोस्त और टीवी एक्टर शिवेंद्र ओम सानियोल के साथ सात फेरे लेने वाली हैं। इससे पहले जल्द ही कपल सगाई करने वाला है। रूही चतुर्वेदी और शिवेंद्र ओम सानियोल की इंगेजमेंट डेट 17 अगस्त है। दोनों के फैमिली मेंबर्स की मौजूदगी में ही मुंबई में प्राइवेट सेरेमनी में ये सगाई होगी।
रूही चतुर्वेदी बचपन से शिवेंद्र को जानती हैं। दोनों के फैमिली मेंबर्स चाहते हैं कि अब ये शादी कर लें। शिवेंद्र ओम सानियोल ने कर्णसंगिनी, विक्रम बेताल की रहस्य गाथा और छोटी सरदारनी जैसे सीरियल में काम किया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।