कौन बनेगा करोड़पति का 11वां सीजन शुरुआत से ही चर्चा में बना हुआ है। शो को अब तक इसके दो करोड़पति मिल चुके हैं और अब जल्द ही एक और खिलाड़ी एक करोड़ रुपये जीतने जा रहा है। शो में गौतम कुमार झा खेलने आएंगे जो एक करोड़ रुपये तक जीतकर ही जाएंगे।
बिहार के मधुबनी से आए गौतम इंडियन रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के तौर पर काम करते हैं। गौतम शो में एक करोड़ रुपये की धनराशि जीत जाते हैं जिसका प्रोमो भी सामने आ चुका है, जिसमें अमिताभ उनके 1 करोड़ रुपये जीतने की घोषणा करते दिख रहे हैं। सामने आए प्रोमो में अमिताभ उनसे 7 करोड़ रुपये का जौकपॉट सवाल पूछ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि गौतम 7 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब देते हैं या नहीं।
इस प्रोमो में दिखाया गया है कि उनकी पत्नी ने शो में उन्हें अपने ज्ञान का इस्तेमाल करने और शो में आने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। गौतम फिलहाल पश्चिम बंगाल में कार्यरत हैं। उन्होंने IIT धनबाद से अपनी M Tech की पढ़ाई पूरी की।
पहले शो में दो कंटेस्टेंट जीत चुके हैं एक करोड़ रुपये
गौतम कुमार झा से एक करोड़ जीतने वाले तीसरे कंटेस्टेंट हैं। उनसे पहले जीतने वाले थे सनोज राज और महाराष्ट्र की बबिता ताड़े। सनोज 7 करोड़ के सवाल के जवाब को लेकर श्योर नहीं थे इसलिए उन्होंने इसका जवाब दिए बिना ही शो छोड़ दिया लेकिन बाद में उन्होंने जो जवाब बताया वहीं सही जवाब था। वहीं मिड डे मील में खाना बनाने वाली बबिता ने भी एक करोड़ रुपये थे।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।