छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस में करिश्मा तन्ना का भी नाम आता है। करिश्मा तन्ना को दर्शकों ने नागिन 3 में खास रोल में देखा था। वह रणबीर कपूर स्टारर संजय दत्त की बायोपिक संजू में भी नजर आई थीं। फिलहाल करिश्मा तन्ना की चर्चा हो रही है उनकी बिकिनी फोटोज को लेकर। वैसे तो ये तस्वीरें पुरानी हैं क्योंकि करिश्मा तन्ना ने इनके साथ कैप्शन में थ्रोबैक शब्द का प्रयोग किया है।
इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि नागिन की ये स्टार किसी हाउसबोट पर है। उनको इस अंदाज में देखकर फैन्स उनको जलपरी के नाम से बुला रहे हैं। बता दें कि करिश्मा तन्ना ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कुसुम से लेकर कुमकुम भाग्य और नागिन 3 जैसे शोज में काम किया है। वह नच बलिए 7, खतरों के खिलाड़ी 10 जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।
इससे पहले करिश्मा ने तस्वीरें शेयर की थीं :
बता दें कि करिश्मा तन्ना ने बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था। वह इस शो के आठवें सीजन का हिस्सा थीं। यहीं उनका अफेयर एक्टर उपेन पटेल के साथ शुरू हुआ था। शो के बाद दोनों ने सगाई भी की थी लेकिन दो साल में उनका ब्रेकअप हो गया। 2018-19 में उनका शो कयामत की रात भी पॉपुलर हुआ था।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।