रामायण में सीता की भूमिका निभाकर घर-घर फेमस हो चुकीं अभिनेत्री दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। फैन्स के साथ बातचीत करना उन्हें काफी पसंद है। अब हाल ही में दीपिका चिखलिया ने अपनी दोनों बेटियों और पति के साथ एक खूबसूरत फैमिली फोटो शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए दीपिका ने फैन्स को फैमिली लव की अहमियत समझाई है।
फेमस अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने लिखा, 'कुछ भी ऐसा नहीं है जो प्यार की तरह काम करता हो... परिवार, दोस्तों से मिलने वाला प्यार आपको खुश रखता है। इसकी उपस्थिति आपको खुश और सुरक्षित महसूस कराती है। आपको भावनात्मक रूप से मानसिक रूप से आध्यात्मिक रूप से देखा जाता है... अपने परिवार के साथ रहना एक अच्छा अनुभव होता है। अपने इन्हीं पलों को संजोएं खट्टा, मीठा हो या तीखा... सभी तरह के अनुभव होते हैं लेकिन इनका आनंद लें।'
दीपिका चिखलिया ने गुजरात के बिजनेसमैन हेमंत टोपीवाला से शादी की है। हेमंत टोपीवाा श्रृंगार बिंदी और टिप्स एंड टोज कॉस्मेटिक्स (Tips and Toes cosmetics) के मालिक हैं। कपल की दो बेटियां निधि और जूही टोपीवाला हैं।
बाला फिल्म में आखिरी बार दिखी थीं दीपिका
दीपिका चिखलिया ने रामायण के साथ- साथ कई टीवी शोज में काम किया है। इतना ही नहीं वो साउथ की कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। वहीं बॉलीवुड फिल्मों में दीपिका ने राजेश खन्ना के साथ भी काम किया है। दीपिका ने अब फिल्मों में वापसी की है। वो साल 2019 में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना-यामी गौतम और भूमि पेडनेकर की फिल्म बाला में नजर आई थीं। फिल्म में दीपिका ने एक्ट्रेस यामी गौतम की मां का रोल निभाया था।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।