मुंबई. बिग बॉस सीजन 14 के गुरुवार के एपिसोड में जैसमीन भसीन घर की नई कैप्टन बन गई हैं। वहीं, घर में आने के बाद अली गोनी भले ही क्वारंटाइन हैं, लेकिन वह घर के गेम को धीरे-धीरे पलट रहे हैं।
बिग बॉस के आज के एपिसोड में पवित्रा पुनिया और जैसमीन भसीन कप्तानी की रेस में थीं। आखिर में पवित्रा को हराकर जैसमीन को घर की नई कैप्टन बन गईं।
बिग बॉस में आज करवाचौथ सेलिब्रेशन भी हुआ। रुबीना दिलैक ने अपने पति अभिनव शुक्ला के लिए व्रत रखा था। वहीं, अभिनव ने भी रुबीना को करवा चौथ का खास गिफ्ट दिया।
Bigg Boss 14 5 Nov 2020 Highlights
गुरुवार के बाद इस हफ्ते राहुल वैद्य, शार्दुल पंडित और नैना सिंह में से किसी एक का सफर इस घर से खत्म हो जाएगा। एपिसोड के आखिर में एजाज फूट-फूटकर रोने लगते हैं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।