मुंबई. बिग बॉस सीजन 14 के फिनाले वीक में आज एक नहीं दो कंटेस्टेंट बाहर हो गए हैं। अली गोनी और कविता कौशिक घर से बेघर हो गए हैं। वहीं, अली गोनी के जाने के बाद जैसमीन भसीन फूट-फूटकर रोने लगी।
मंगलवार को एपिसोड में अली गोनी और जैसमीन भसीन टास्क में हार गए हैं। इसके बाद बिग बॉस ने अली गोनी और जैसमीन पर फैसला छोड़ दिया कि वह आपसी सहमति से तय करें कि कौन घर से बेघर होगा।
बिग बॉस 14 के घर में यह आखिरी हफ्ता चल रहा है और घरवालों के बीच मुकाबला और कड़ा हो चुका है। आज बिग बॉस ने आज पहली बार घरवालों को उनकी क्लिप दिखाई।
Bigg Boss 14, 2 December 2020 Highlights
बिग बॉस के फिनाले वीक में अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक, जैसमीन भसीन, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली और एजाज खान बचे हुए हैं। एजाज पहले से ही इम्युनिटी स्टोन हासिल करके फिनाले में पहुंचने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गए हैं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।