मुंबई. बिग बॉस 14 में इस हफ्ते वीकेंड का वार रविवार और सोमवार को होगा। सीजन 14 के दूसरे वीकेंड के वार के एपिसोड में टास्क को लेकर एक बार रुबीना ने बिग बॉस से बगावत कर ली। वहीं, जसमीन भसीन ने एजाज खान पर टास्क के दौरान जान बूझकर करीब आने का आरोप लगाया।
वीकेंड के वार एपिसोड में बिग बॉस ने एक टास्क दिया था। इसमें कंटेस्टेंट को बताना था कि रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली के दिमाग में क्या कचरा है। इस पर रुबीना ने एक बार फिर बिग बॉस से बगावत कर ली।
रुबीना दिलैक ने कहा कि उन्हें इस बात से सख्त एतराज है कि उनके दिमाग को कचरा कहा गया। रुबीना ने बिग बॉस से साफ कह दिया कि वह कचरे का डिब्बा नहीं हैं। उन्होंने टास्क में शामिल होने से सख्त मना कर दिया।
Bigg Boss 14 18 October 2020 Weekend Ka Vaar Highlights
सलमान खान ने बताया कि इस हफ्ते शहजाद देओल, जान कुमार सानू और अभिनव शुक्ला बॉटम तीन में है। इन तीनों पर ही एलिमिनेशन की तलवार लटकी हुई है। सलमान खान के मुताबिक इस हफ्ते एलिमिनेशन का फैसला सीनियर या जनता नहीं बल्कि फ्रेशर्स ही करेंगे।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।