बिग बॉस सीजन 13 जल्द दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट करने वाला है। सोमवार को इस रियलिटी शो का लॉन्चिंग इवेंट रखा गया और साथ ही 29 सितंबर से शो ऑनएयर हो जाएगा। बिग बॉस-13 के लिए दो कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी और सिद्धार्थ शुक्ला कंफर्म भी हो चुके हैं। अभी कंटेस्टेंट बनकर सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस के घर में पहुंचे भी नहीं हैं और पहले ही उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। खबर आ रही है कि सिद्धार्थ शुक्ला बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह को डेट कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला और एक्ट्रेस आरती सिंह एक-दूसरे को पिछले 2 महीनों से डेट कर रहे हैं। दरअसल दोनों कई सालों से एक-दूजे को जानते हैं और लंबे टाइम से अच्छे फ्रेंड हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों से सिद्धार्थ और आरती को लगने लगा था कि दोनों के बीच फ्रेंड्स के कुछ ज्यादा है। इसी के बाद से सिद्धार्थ शुक्ला और आरती सिंह ने डेटिंग शुरू कर दी है। दोनों को साथ में वक्त बिताना अच्छा लगता है और इनके रिलेशनशिप में बारे में सिर्फ कुछ ही दोस्तों को पता है।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।