बिग बॉस-13 के रनरअप आसिम रियाज के फैन्स के लिए एक बुरी खबर है। कुछ घंटे पहले ही आसिम रियाज ने अपने इंस्टाग्राम पर फैन्स को ये जानकारी दी कि उनपर हमला हुआ है। आसिम रियाज जब साइकिल चला रहा थे तभी पीछे से कुछ लोगों के ग्रुप ने उनपर हमला किया। इंस्टाग्राम पर आसिम द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उनके घाव दिख रहे हैं जिनसे खून बह रहा है। आसिम रियाज के बाएं घुटने, बाएं कंधे, पूरी पीठ और दाहिने जांघ पर बड़े घाव दिख रहे हैं।
घटना के बाद आसिम रियाज ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'सब कुछ ठीक है। मैं अभी भी हार नहीं मानूंगा। हाय दोस्तों, यह क्या हो रहा है। मैं अभी साइकिल चला रहा था। कुछ लोग आ रहे थे, साइकिल चलाते वक्त लोगों ने पीछे से हमला किया, आगे से नहीं...। लेकिन ठीक है सब।' आसिम रियाज के फैन्स इस वीडियो को देखने के बाद परेशान हो गए हैं।
आसिम रियाज के फैन्स लगातार उनकी हालत देखकर मॉडल-एक्टर को सांत्वना दे रहे हैं। फैन्स आसिम को अपना ध्यान रखने और जल्द ही ठीक होने के लिए कह रहे है। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'भाई आपको क्या हो गया... हम रो रहे हैं...।' अन्य यूजर ने लिखा, 'गेट वेल सून @asimriaz77.official... हम #sidnaazians की प्रार्थनाएं आपके साथ हैं। जिसने भी ऐसा किया, वो इंसान तो बिल्कुल भी नहीं हो सकता है।'
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।