टीवी सीरियल सास बिना ससुराल की एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखूजा एक बार फिर टेलीविजन पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। खबर है कि ऐश्वर्या जल्द एकता कपूर के अपकमिंग सीरियल में नजर आने वाली हैं। जी हां, आखिरी बार सीरियल चंद्रशेखर में कैमियो करती दिखीं ऐश्वर्या सखूजा अब सीरियल ये है चाहतें के साथ छोटे पर्दे पर वापस आ रही हैं। ये सीरियल दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल से सीरियल ये है मोहब्बतें का स्पिन-ऑफ है।
सीरियल ये है चाहतें में ऐश्वर्या सखूजा के रोल को लेकर भी जानकारी सामने आ चुकी हैं। बताया जा रहा है कि इस सीरियल के जरिए ऐश्वर्या पहली बार पर्दे पर निगेटिव किरदार निभाती नजर आएंगी।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।