साउथ मूवीज

AA22 x A6: एटली कुमार ने दीपिका-अल्लू की फिल्म को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- 'मैं वादा करता हूं कि...'

Atlee Kumar on Allu Arjun AA22 x A6: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की लीड रोल वाली फिल्म AA22 x A6 को लेकर अभी हाल ही में डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee Kumar) ने बड़ा खुलासा किया है। एटली कुमार ने कहा कि...

Atlee Kumar on Allu Arjun AA22 x A6

Image Source: Atlee Kumar Instagram

Atlee Kumar on AA22 x A6: साउथ के जाने-माने स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म AA22 x A6 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दीपिका पादुकोण और अल्लू अर्जुन की इस फिल्म से जुड़े एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। जो फैंस की फिल्म के लिए बेताबी को और बढ़ा रही हैं। इसी बीच एटली कुमार (Atlee Kumar) ने एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू के दौरान एटली कुमार कई मुद्दों पर बात करते नजर आए। लेकिन सबका ध्यान AA22 x A6 से जुड़े अपडेट ने अपनी तरफ खींच लिया। तो चलिए जानते हैं एटली कुमार ने अपने हाल ही में दिए इंटरव्यू में क्या खुलासा किया है, जिसको लेकर इतनी चर्चा हो रही है।

एटली कुमार ने फिल्म को लेकर दिया अपडेट

दीपिका पादुकोण और अल्लू अर्जुन की फिल्म AA22 x A6 एक बार फिर से खबरों में आ गई है। इसकी वजह अभी हाल ही में दिया एटली कुमार का एक इंटरव्यू है। इस इंटरव्यू के दौरान एटली कुमार ने फिल्म AA22 x A6 को लेकर अपडेट दिया है। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर एटली कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म AA22 x A6 के बारे में ढेर सारी बातें शेयर कीं। उन्होंने कहा कि ये फिल्म कुछ ऐसा लेकर आएगी, जो पहले कभी नहीं देखा गया। 'फैंस बहुत प्यारे हैं, वो मुझे हमेशा पुश करते हैं। जब मैंने 'राजारानी' (Rajarani) बनाई, जो लव स्टोरी थी, तब फैंस ने कहा कि कुछ और बड़ा करो।' एटली कुमार ने आगे बताया, 'फैंस का प्यार मुझे कुछ नया करने की हिम्मत देता है। ये रिस्क नहीं, बल्कि मजा है। मैं इस प्रोसेस को एंजॉय कर रहा हूं और कुछ ऐसा बना रहा हूं, जो नया, इंट्रेस्टिंग और देखने में एडिक्टिव होगा।'

'AA22 x A6' में क्या है खास?

एटली कुमार ने खुलासा किया कि उनकी टीम हॉलीवुड के मशहूर प्रोफेशनल्स के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि वर्ल्ड-क्लास विजुअल एक्सपीरियंस मिले। एटली कुमार ने कहा कि 'बस कुछ महीने रुको, हम कुछ खास दिखाने की तैयारी में हैं। मैं वादा करता हूं, ये ऐसा होगा जो पहले कभी नहीं देखा गया। हॉलीवुड के टेक्निशियंस भी इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, और वो कहते हैं कि ये बहुत चैलेंजिंग है। इससे मुझे यकीन है कि हम कुछ रियली बड़ा बना रहे हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Abhay
Abhay Author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए... और देखें

End of Article