The Bhootnii Review: गानों ने बचाई फिल्म की लाज, स्क्रिप्ट और स्टार्स ने सारी मेहनत पर फेरा पानी!
The Bhootnii Review: बॉलीवुड स्टार्स संजय दत्त (Sanjay Dutt), मौनी रॉय (Mouni Roy), पलक तिवारी (Palak Tiwari), और सनी सिंह (Sunny Singh) की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' (The Bhootnii) बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। अग आप भी इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर जा रहे हैं तो आपको एक बार ये रिव्यू जरूर पढ़ लेना चाहिए।

The Bhootnii Review
कास्ट एंड क्रू
The Bhootnii Review: बॉलीवुड स्टार्स संजय दत्त (Sanjay Dutt), मौनी रॉय (Mouni Roy), पलक तिवारी (Palak Tiwari), और सनी सिंह (Sunny Singh) की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' (The Bhootnii) 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज से पहले ही ये फिल्म खूब चर्चा में थी। अगर आप इस मूवी को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले हमारा रिव्यू ज़रूर पढ़ें। संजय दत्त और पलक तिवारी की दमदार परफॉर्मेंस के साथ ये फिल्म हंसी और डर का मजेदार मिक्स देती है। जानिए क्या है खास और क्या रह गया अधूरा!
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी सेंट विंसेंट कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कल्चर (Saint Vincent College of Arts and Culture) में शुरू होती है। यहां एक बड़ा सा वर्जिन ट्री (Virgin Tree) है, इसी के इर्द-गिर्द पूरी फिल्म की कहानी घूमती है। फिल्म में तीन दोस्त हैं शांतनु (सनी सिंह), साहिल (Sahil), और नसीर (Naseer)। शांतनु अपनी सच्ची मोहब्बत ढूंढने में लगा है। सब कुछ एकदम अच्छा चल रहा होता तभी शांतनु की गर्लफ्रेंड उसे छोड़ नहीं देती। दिल टूटने के बाद शांतनु कुछ ऐसा करता है वर्जिन ट्री से अपनी सपनों की लड़की मांगने लगता है। फिर फिल्म में एंट्री होती है पलक तिवारी (Palak Tiwari) की, जो अनन्या (Ananya) का किरदार निभा रही है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब भूतनी (मौनी रॉय) कॉलेज के स्टूडेंट्स को परेशान करने लगती है। वो स्टूडेंट्स का गला दबाने लगती है, और माहौल डरावना हो जाता है। अब इस भूतनी से निपटने के लिए संजय दत्त (Sanjay Dutt) की एंट्री होती है, जो बाबा कृष्ण त्रिपाठी (Baba Krishna Tripathi) का रोल प्ले कर रहे हैं।
फिल्म में क्या है अच्छा
इस फिल्म की सबसे अच्छी बात इस मूवी में संजय दत्त का होना है। बाबा के रोल में वो कमाल लगे हैं। उनका स्टाइल, डायलॉग डिलीवरी, और स्क्रीन प्रेजेंस अच्छा था। पलक तिवारी का किरदार अनन्या (Ananya) फिल्म में ताजगी लाता है। वो मासूम और प्यारी लगीं, और सनी सिंह के साथ उनकी केमिस्ट्री ठीक-ठाक है। फिल्म का पहला हाफ मस्ती और डर का बढ़िया कॉम्बिनेशन है। कुछ सीन, जैसे भूतनी का उल्टा चलना, सचमुच रोंगटे खड़े करते हैं। फिल्म के गाने भी काफी शानदार है।
फिल्म में क्या है कमी
संजय दत्त की फिल्म द भूतनी में अच्छाई से कई ज्यादा कमी है। स्टारकास्ट की एक्टिंग दिल तोड़ने वाली हैं। सनी सिंह को देखने के बाद एक मौके पर ऐसा लगने लगता है कि जैसे वो डायलॉग टेलीप्रॉम्प्टर से पढ़ रहे हों। संजय दत्त के किरदार से और काफी उम्मीदें थी। मौनी राय अपने पुराने नागिन वाले अवतार में नजर आई जिससे एक्ट्रेस के किरदार में कोई नयापन देखने को नहीं मिला। फिल्म का क्लाइमेक्स सबसे अजीब है, जो आपके सिर के ऊपर से जाने वाला है। फिल्म काफी लंबी और स्क्रिप्ट काफी स्लो लगी।
निष्कर्ष क्या है ?
कहानी में न डर है, न हंसी। स्क्रिप्ट इतनी ढीली है कि अच्छे-अच्छे एक्टर्स भी बोरिंग लगने लगते हैं। गानों के अलावा कुछ भी याद रखने लायक नहीं है। 2 घंटे की फिल्म इतनी लंबी लगती है कि लगता है कब खत्म होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें





सैयारा का साउथ में भी बजा डंका, महेश बाबू ने अहान पांडे-अनीत पड्डा पर लुटाया प्यार

एल्विश यादव लेंगे इस साल सात फेरे? 'लाफ्टर शेफ 2' के सेट पर भारती सिंह ने खोली पोल

BAHL 4: फिल्म 'आशिकी 2' के इस आइकोनिक सीन रिक्रिएट करेंगे ऋषभ और भाग्यश्री, बरसात में फरमाएंगे रोमांस

'डॉन' डायरेक्टर चंद्र बरोट का 86 साल की उम्र में हुआ निधन, फरहान अख्तर ने दी श्रद्धांजलि

पराग त्यागी ने दिखाई शेफाली जरीवाला की ममता की झलक, कहा 'उसे बच्चा हमेशा पसंद...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited