Mura Movie Review: दमदार एक्शन और कॉमेडी का मिक्स है फिल्म, देखने से पहले एक बार पढ़ लें रिव्यू

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5
Mura Movie Review

Mura Movie Review

Mura Movie Review: बड़े पर्दे पर धमाका मचाने के बाद अब साउथ की फिल्में ओटीटी पर भी ब्लॉकबस्टर रिलीज के लिए तैयार हैं। इसी कड़ी में अब मलयालम फिल्म 'मूरा' (Mura) भी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। यह फिल्म करीब 50 दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हो गई थी। जिसके बाद अब 20 दिसंबर 2024 को फिल्म को ओटीटी पर भी रिलीज कर दिया गया है। रियल इंसिडेंट पर बेस्ड यह फिल्म कुछ ऐसे युवाओं के बारे में है, जो काले धन से भरी एक तिजोरी को तोड़ने के मुश्किल मिशन में निकलते हैं। एंगेजिंग कहानी में फ़िल्म के लीड हीरो हृधू हारून ने भी अच्छा काम किया है। यहां फिल्म के रिव्यू पर नजर डालते हैं, ताकी आप तय कर सकें की फिल्म पर अपना समय और पैसा लगाना सही होगा या नहीं।

कहानी

फिल्म की शुरुआत में हम एक पावरफुल महिला ऑफिस को देखते हैं जो अपने कर्मचारी को डांट रही हैं। बिल्डिंग के बाहर आने पर वह अपने बेटे को फोन करती हैं और पूछती है कि वह कब तक उसे पिक करने के लिए आने वाला है। इस बीच एक व्यक्ति, जिसने अपना मुंह ढका हुआ है, वह सीधा उसके पेट में छुरा घोंप देता है। जिसके बाद वह दर्द से कराहने लगती है और फिर वह गोली मारने की कोशिश करती है, तब एक और व्यक्ति उसकी पीछें में चाकू मार देता है। यहीं से फिल्म का सस्पेंस, एक्शन और जबरजस्त थ्रिलर भी शुरू हो जाता है।

एक्टिंग और परफॉर्मेंस

फिल्म की सबसे खास बात इसमे कलाकारों का रियलिस्टिक और रॉ अभिनय है। बहुत से नए कलाकार फ़िल्म की रफ्तार में एक गजब की ऊर्जा लेकर आते हैं। खास तौर पर हृधू हारून ने एक्शन सीक्वेंस के साथ-साथ इमोशनल सीन में भी अपनी गहरी छाप छोड़ी है। वहीं सूरज वेंजरामूडू ने गैंगस्टर के रूप में अपनी भूमिका को बड़ी सहजता से निभाया है। फिल्म में अभिनय की बात करें तो हृधू हारून अपने अभिनय से प्रभावित करते हैं उन्होंने इस इंटेन्स और एक्शन ड्रामा कहानी वास्तविक बनाता हैं।

डायरेक्शन और सिनेमैटोग्राफी

निर्देशक मोहम्मद मुस्तफा ने फिल्म को बनाने में बेहतरीन काम किया है क्योंकि वह फिल्म को तेज रफ्तार रखने में सफल रहे हैं। हालांकि यह सिनेमा हिंसा और बदला के टॉपिक पर आधारित है, मगर इसमें कई रोमांचक सीक्वेंस भी शामिल हैं जो दर्शकों में उत्सुकता जगाए रखते हैं। मूरा की सबसे अच्छी बात इसका धांसू एक्शन है। फिल्म के चारों मुख्य कलाकारों ने फाइट सीक्वेंस में जान डाल दी है। मेकर्स ने एक्शन सीन्स को बहुत ही रॉ रखा है।

फिल्म देखें या नहीं?

इस फिल्म में कई दमदार एक्शन और कमाल का अभिनय है। एक गैंगस्टर कहानी को कैसे मनोरंजक बनाया गया है और ऐक्टर्स ने क्या परफॉर्मेंस पेश की है, अगर आपको एक्शन फिल्में देखना पसंद हैं तो यह फिल्म आपके लिए ही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

The Diplomat Movie Review साइलेंट लेकिन वायलेंट रोल में दिखे जॉन अब्राहम सादिया खातीब ने जीता लोगों का दिल

The Diplomat,John Abraham,Sadia Khateeb,Revathi

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

Nadaaniyan Movie Review  खुशी कपूर-इब्राहिम अली खान की जोड़ी नहीं दिखा पाई कमाल कहानी भी निकली बेदम

क्रिटिक्स रेटिंग

2

Jul 2, 2021

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited