Loveyapa Movie Review: जुनैद खान-खुशी कपूर की परफॉर्मेंस जीत लेगी दिल, GEN-Z लव स्टोरी देख आप भी होंगे खुश

​Loveyapa Movie Review: जुनैद खान आर खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' आज रिलिज हो गई है। इस फिल्म को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि गौरव (जुनैद खान) और बानी (खुशी कपूर) शादी करने के लिए पिता से मंजूरी मांगते हैं, तो वह एक शर्त रखते हैं। शर्त ये होती है कि दोनों को एक दिन के लिए अपने फोन बदलने होंगे।

क्रिटिक्स रेटिंग

3
Loveyapa Movie Review

Loveyapa Movie Review

कास्ट एंड क्रू

aaditya-kulshreshth

junaid-khan

Loveyapa Movie Review: जुनैद खान आर खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' आज रिलिज हो गई है। इस फिल्म को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म से जुनैद खान ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वो अच्छे एक्टर हैं। इस फिल्म में zen-z लव स्टोरी दिखाई गई है, जिसे आज कल के लवर्स खुद को कनेक्ट कर रहे हैं।
क्या है कहानी
इस फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि गौरव (जुनैद खान) और बानी (खुशी कपूर) शादी करने के लिए पिता से मंजूरी मांगते हैं, तो वह एक शर्त रखते हैं। शर्त ये होती है कि दोनों को एक दिन के लिए अपने फोन बदलने होंगे। यदि वे इसे बिना किसी समस्या के पूरा कर लेते हैं, तो वह उन्हें अपना आशीर्वाद देंगे। जब फोन एक्सचेंज होते हैं तो दोनों के बीच काफी ज्यादा सियापा होने लगता है। गौरव गुच्ची सचदेवा और बानी शर्मा का मानना है कि उनके बीच एक ट्रांसपेरेंट रिश्ता है, वे एक-दूसरे के बारे में सब कुछ जानते हैं,लेकिन फोन एक्सचेंज होने के बाद दोनों की बात गलत साबित होने लगती है।
स्टार कास्ट परफॉर्मेंस
जुनैद खान और खुशी कपूर ने शानदार परफॉर्मेंस दी है। दोनों स्टार की ही ये दूसरी फिल्म है। इससे पहले अमिर खान का बेटे जुनैद खान फिल्म महाराज में नजर आए थे। वहीं खुशी नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘द आर्चीज’ में दिखाई दी थी। इस फिल्म को देखकर कई बार आपको ‘धड़क’ फिल्म की याद आएगी। फिल्म में दोनों ही स्टार कीड्स ने कमाल की परफॉर्मेंस दी है। वहीं खुशी के पिता बने आशुतोष राणा ने भी बेहतरीन एक्टिंग की है। उन्होंने एक इंडियन पिता का रोल शानदार तरीके से निभाया है। फिल्म में निखिल मेहता, आदित्य कुलश्रेष्ठ, कीकू शारदा, जेसन थाम ने भी दमदार एक्टिंग की है।
कैसा था फिल्म का डायरेक्शन
जुनैद खान-खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ के निर्देशक अद्वैत चंदन है। अद्वैत चंदन ने आज कल की जनरेशन की कहानी को बड़े ही अच्छे तरीके से दिखाया है। ऐसा लग रहा है कि डायरेक्टर फिल्म के सब्जेक्ट को लेकर पहले से ही क्लियर थे। कहानी आपको उलछाएगी नहीं साफ समझ में आएगी। करिश्मा प्रणव भवसार ने इसकी राइटिंग में काफी कुछ ध्यान रखा है। इस फिल्म में आपको रोमांटिक गानों के साथ रोमांटिक सॉन्ग और रैप का भी तड़का देखने को मिलेगा। फिल्म फुल एंटरटेनिंग है। फैमिली लव ड्रामा मूवी है। इसलिए आपको एक बार ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Kanneda Review पंजाबी रैपर से ड्रग डीलर बने परमिश वर्मा जानिए कैसा है क्राइम-ड्रामा का रिव्यू

क्रिटिक्स रेटिंग

2.5

Jul 2, 2021

Tumko Meri Kasam Movie Review विक्रम भट्ट की मास्टरपीस देश के नाउम्मीद लोगों के मन में मां-बाप बनने का सपना जगाने वाले हीरो की कहानी

adah sharma,isha deol,ishwak singh,anupam kher

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited