Chithini Review: सस्पेंस और भूतों से भरी है चिथिनी की कहानी, फिल्म देखने से पहले यहाँ पढ़ें रिव्यू

Chithini Review:​ मलयालम फिल्म चिथनी 2 अगस्त साल 2024 में बड़े परदे पर रिलीज हो चुकी है। अगर आपको भूतों और रोमांच भरी फिल्मों में काफी ज्यादा रुचि है तो टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढिए फिल्म का धांसू रिव्यू।

Chithini

क्रिटिक्स रेटिंग

3
Chithini Movie Review

Chithini Movie Review

Chithini Review: मलयालम भाषा की ये फीचर फिल्म चीथिनी 2 अगस्त 2024 की फिल्म है, जिसको डायरेक्टर ईस्ट कोस्ट विजयन डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में कुछ लोग भूतों की खोज में जुटे रहते हैं लेकिन एक अलग अंदाज में। हर हॉरर फिल्म में भूत काफी डरावने और बदला लेने की फिराक में होते हैं लेकिन यह काफी उसके बिल्कुल अलग और विपरीत है। इस फिल्म में सस्पेंस, भूतिया आवाज और कई चीजें दर्शकों को देखने को मिलेंगी। इस कहानी को ईस्ट कोस्ट विजयन और के वी अनिल ने लिखी है और अपनी इस नई भूतिया फिल्म को एक परदे पर उतारा है।
चीथिनी (Chithini) बदला लेने वाली आत्मा है जिसे मेकर्स ने परदे पर बखूबी उतरा है। रंजिन राज का बैकग्राउंड म्यूजिक और रथीश रवि की शानदार सिनेमैटोग्राफी ने फिल्म को और ज्यादा निखार दिया है। फिल्म में नए एक्टर्स इनाक्षी और अमित चकलाक्कल, मोक्षा और अथिरा जैसे शानदार कलाकारों ने भी गजब की एक्टिंग कर लोगों का दिल जीत लिया है। इन लीड रोल के साथ विशाल, गणेशन और पॉली वाल्सन जैसे साइड किरदारों का रोल भी मेकर्स ने नकाशी कर कहानी में बखूबी दर्शाया है।
आखरी में बात दें चीथिनी एक देखने लायक फिल्म है, यह दर्शकों को हॉरर के साथ-साथ सस्पेंस का मजा भी देती है। टाइम्स नाउ नवभारत फिल्म को पाँच में से तीन रेटिंग देती है। इस फिल्म को आप फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं। रोंगटे खड़े कर देने वाली डरावनी फिल्म है और एक गर्भवती महिला की हत्या की कहानी दर्शकों को अपनी सीट से बांधने रखने में कामयाब हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Jigra Movie Review बहना बनकर खूब रुलाएंगी आलिया भट्ट भाई को बचाने की इस कहानी ने कर दिया बोर

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Jul 2, 2021

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Movie Review ओ मेरी क्यूटी तू सेंड कर सॉलिड स्क्रिप्ट की फोटो मैं मिस करूं एंटरटेनमेंट तेरा

Rajkummar Rao,Triptii Dimri,Vijay Raj,Mallika Sherawat,Tiku Talsania

क्रिटिक्स रेटिंग

1.5

Comedy

Oct 11, 2024

2 hr 55 mins

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited