Tumko Meri Kasam Movie Review: विक्रम भट्ट की मास्टरपीस, देश के नाउम्मीद लोगों के मन में मां-बाप बनने का सपना जगाने वाले हीरो की कहानी

Tumko Meri Kasam Movie Review: विक्रम भट्ट ने अपनी कहानी को जिस तरीके से पर्दे पर उतारा है, वह इसे एक यादगार फिल्म बना देता है। फिल्म में हर एक किरदार ने अपनी भूमिका को पूरी ईमानदारी से निभाया है, और इसका प्रभाव दर्शकों पर लंबे समय तक बना रहता है। अगर आप यह फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो इस रिव्यू को जरूर पढ़कर जाइए

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5
Tumko Meri Kasam Movie Review Hindi

Tumko Meri Kasam Movie Review Hindi

कास्ट एंड क्रू

adah sharma

isha deol

ishwak singh

anupam kher

Tumko Meri Kasam Movie Review: विक्रम भट्ट ( Vikram Bhatt) की फिल्म "तुमको मेरी कसम"( Tumko Meri Kasam) किसी साधारण कोर्टरूम ड्रामा से कहीं ज्यादा की कहानी है। यह एक ऐसी कहानी है जो भावनाओं, प्रेम, धोखे और इंसाफ की लड़ाई को बेहद प्रभावी तरीके से दिखाती है। भट्ट ने अपने खास अंदाज में फिल्म की कहानी को न सिर्फ सस्पेंस और थ्रिलर से भरा रखा है, बल्कि भावनात्मक पहलुओं को भी बड़ी खूबसूरती से उभारा है। अगर आप यह फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो इस रिव्यू को जरूर पढ़कर जाइए
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी डॉक्टर अजय मुर्डिया के जीवन पर आधारित है, जिनके संघर्ष और समर्पण ने भारत की सबसे बड़ी IVF चेन, इंदिरा IVF की नींव रखी। फिल्म के मुख्य किरदार में ईश्वाक सिंह( Ishwak Singh ) और अनुपम खेर( Anupam Kher) नज़र आते हैं, जो डॉक्टर मुर्डिया के जीवन के दो अलग-अलग पहलुओं को बखूबी निभाते हैं। ईश्वाक सिंह ने एक युवा डॉक्टर मुर्डिया के जुनून और मेहनत को पर्दे पर बेहतरीन तरीके से उतारा है। अदा शर्मा( Adah Sharma ) , जिन्होंने डॉक्टर मुर्डिया की पत्नी इंदिरा का किरदार निभाया है, ने अपने अभिनय से दर्शकों को भावनात्मक रूप से जुड़ने का पूरा मौका दिया। एक ऐसी पत्नी का किरदार निभाना, जो हर मुश्किल घड़ी में अपने पति के साथ खड़ी रहती है, उनकी और अनुपम खेर की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री फिल्म की गहराई को और बढ़ाती है।
फिल्म तब रोमांचक मोड़ लेती है, जब डॉक्टर मुर्डिया पर हत्या का गंभीर आरोप लगता है। इस आरोप के बाद फिल्म कोर्टरूम ड्रामा में तब्दील हो जाती है, और यहीं से फिल्म की कहानी तेजी पकड़ती है। ईशा देओल( Isha Deol) , जो एक वकील की भूमिका में हैं, अपनी वापसी के साथ दर्शकों को चौंकाती हैं। ईशा का किरदार एक ऐसी वकील का है, जो न केवल कानून के तकनीकी पहलुओं में माहिर है, बल्कि अपनी व्यक्तिगत और नैतिक उलझनों का भी सामना करती है।
कैसा है फिल्म का डायरेक्शन
विक्रम भट्ट ने फिल्म के निर्देशन में हर दृश्य को बारीकी से गढ़ा है। फिल्म की कहानी में कोर्टरूम ड्रामा और भावनात्मक संघर्षों का शानदार संतुलन देखने को मिलता है। कोर्ट रूम के सीन तनाव से भरे हुए हैं, और हर बार ऐसा लगता है कि अब कुछ नया सामने आएगा।
फिल्म का संगीत कहानी के इमोशनल टोन को और गहराई से उभारता है। हर गाना फिल्म की कहानी में सटीक ढंग से पिरोया गया है, जिससे दर्शकों का कनेक्शन और मजबूत होता है।
फिल्म देखनी चाहिए या नहीं
कुल मिलाकर, तुमको मेरी कसम एक बेहतरीन फिल्म है, जिसमें अभिनय से लेकर निर्देशन तक हर पहलू को बारीकी से पेश किया गया है। फिल्म की कहानी सिर्फ एक कोर्टरूम केस तक सीमित नहीं रहती, बल्कि यह रिश्तों, प्यार, सच्चाई और धोखे की एक गहन पड़ताल करती है। विक्रम भट्ट ने अपनी कहानी को जिस तरीके से पर्दे पर उतारा है, वह इसे एक यादगार फिल्म बना देता है। फिल्म में हर एक किरदार ने अपनी भूमिका को पूरी ईमानदारी से निभाया है, और इसका प्रभाव दर्शकों पर लंबे समय तक बना रहता है। यदि आप एक इमोशनल और प्रेरणादायक फिल्म की तलाश में हैं, तो 'तुमको मेरी कसम' आपके लिए परफेक्ट फिल्म है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Jewel Thief Movie Review ऑडियंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की ज्वेल थीफ पढ़ें ये रिव्यू

Saif Ali Khan,Jaideep Ahlawat

क्रिटिक्स रेटिंग

2.5

Jul 2, 2021

Ground Zero Movie Review गाजी बाबा की कितनी हकीकत बयां कर पाई इमरान हाशमी की फिल्म थिएटर जाने से पहले पढ़े लें ये रिव्यू

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Jul 2, 2021

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited