मॉडल कारमेला रोज इंस्टाग्राम पर सबसे पॉपुलर मॉडल में से एक हैं। 24 वर्षीय ये मॉडल मैक्सिम और प्लेबॉय जैसे प्रकाशनों में आ चुकी हैं। सोशल मीडिया पर इस यंग डीवा के फॉलोअर्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बता दें कि मॉडल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। डीवा इन दिनों यूट्यूबर Juanpa Zurita को डेट करने को लेकर लगातार चर्चा में हैं।