हॉलीवुड एक्टर विन डीजल के स्टंट मैन जो वॉट्स के साथ हाल ही में बेहद दर्दनाक हादसा घट गया है। जो वॉट्स का इतना खतरनाक एक्सीडेंट हुआ है कि इसके बाद वो कोमा में चले गए हैं। दरअसल हाल ही में वो एक सीन की शूटिंग कर रहे थे तभी 30 फीट की ऊंचाई से जो वॉट्स सिर के बल गिर गए। इससे जो वॉट्स के सिर में बहुत गहरी चोटें आई हैं और वो कोमा में चले गए हैं।
विन डीजल के स्टंटमैन जो वॉट्स के साथ ये घटना इंग्लैंड के लीव्सडेन में स्थित वॉनर्स ब्रदर्स के स्टूडियो में हुई। यह फिल्म का एक क्राइम सीन था जिसे जो वॉट्स बालकनी में शूट कर रहे थे। तभी ये दर्दनाक हादसा हुआ। जो वॉट्स के साथ हुए एक्सीडेंट के बाद शूटिंग रोक दी गई और उन्हें रॉयल लंदन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। हादसे के कुछ देर बाद ही विन डीजन भी लोकेशन पर पहुंचे और तभी से वो सदमे में हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।