एक फ्रांसीसी अभिनेत्री ने फिल्ममेकर रोमन पोलंस्की पर उनके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है, जब वह महज 18 साल की थीं। ईऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री ने शुक्रवार को एक फ्रांसीसी समाचार पत्र में छपे इंटरव्यू में इस कथित दुष्कर्म का जिक्र किया है। उन्होंने दावा किया है, साल 1975 में, रोमन पोलेंस्की ने मेरे साथ दुष्कर्म किया।
अभिनेत्री ने कहा, व्यक्तिगत या पेशेवर तौर पर मेरा उनके साथ कोई संबंध नहीं था। मैं उन्हें मुश्किल से ही जानती थी। यह एक चरम हिंसात्मक आचरण था, जब हम जीस्टाड (स्विटजरलैंड में एक शहर) में स्थित उनके शैलेट में स्कीइंग करने गए थे। उन्होंने मेरे कपड़े फाड़े और तब तक मुझ पर वार करते रहे जब तब मैं हार नहीं गई और इस तरह से उन्होंने मेरे साथ दुष्कर्म किया। मैं तब महज 18 साल की थी। हालांकि पोलंस्की ने उन पर लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया है।
इस घटना को हुए लगभग 45 साल बीत चुके हैं, लेकिन अब जब अगले हफ्ते फ्रांस के सिनेमाघरों में निर्देशक की अगली फिल्म 'जे एक्यूज' रिलीज हो रही है, तो अभिनेत्री को लगा कि उन्हें उनकी आपबीती बयां करनी चाहिए।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।