टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से अपने टीवी करियर की शुरुआत करने वाली मौनी रॉय अब बॉलीवुड में अपनी जगह बना रही हैं। इन दिनों वे अपनी फिल्म मेड इन चाइना का लेकर चर्चा में है। इसमें वे राजकुमार राव के अपोजिट नजर आ रही हैं। फिल्म का ट्रेलर और एक गाना 'ओढ़नी' रिलीज हो चुका है। मौनी इन दिनों मेड इन चाइना के प्रमोशंस में बिजी हैं।
हाल ही में मौनी ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। यहां वे ऑल ब्लैक स्लीवलेस आउटफिट में नजर आ रही हैं। फोटोज में मौनी का ट्रेडिशनल अवतार देखने लायक है। यहां वे शरारा और मैचिंग कुर्ते में दिख रही है। इसके साथ उन्होंने शीयर दुपट्टा कैरी किया है, जिसके बॉर्डर पर एम्बेलिश्ड वर्क है। मौनी ने अपने लुक को हैवी ऑक्सीडाइज्ड झुमकों और कंगन से एक्सेसराइज किया है। इस दौरान वे हाईलाइटेड चीक्स के साथ लाइट पिंक लिपस्टिक में दिख रही हैं। उन्होंने अपने बालों को नीचे से कर्ल करके खुला रखा है।
आपको बता दें कि मौनी ने पिछले साल फिल्म गोल्ड से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसमें वे अक्षय कुमार की पत्नी के रोल में दिखी थीं। इसके बाद जॉन अब्राहम के साथ उनकी रोमियो अकबर वॉल्टर रिलीज हुई। अब वे मेड इन चाइना में दिखेंगीं। फिल्म में राजकुमार और मौनी के अलावा परेश रावल, बोमन ईरानी, गजराज राव और सुमित व्यास भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। ये फिल्म 25 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी।
इसके अलावा मौनी, अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी काम कर रही हैं। इस फिल्म में रीयल लाइफ कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लीड रोल में हैं। ब्रह्मास्त्र में मौनी पहली बार नेगेटिव किरदार निभाएंगी। इसमें अमिताभ बच्चन और नागार्जुन जैसे सितारे भी नजर आएंगे। ब्रह्मास्त्र अगले साल समर में रिलीज होगी। अभी इसकी कोई फिक्स डेट सामने नहीं आई है।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।