बॉलीवुड के लव बर्ड्स एक बार फिर से लोगों का निशाना बन गए हैं। हाल ही में रणबीर कपूर ने अपनी और आलिया भट्ट की शादी की बात करते हुए कहा था कि अगर देश में लॉकडाउन ना लगा होता तो वह इस साल शादी के बंधन में बंध गए होते। इस बात पर लोगों का निशान तेज हो गया और सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर को लेकर मीम बनाए जा रहे हैं। इसी बीच रणबीर कपूर के पुराने रिलेशनशिप पर तंज कसे जा रहे हैं। दीपिका पादुकोण, सोनम और कैटरीना कैफ के ऊपर भी मीम बन रहे हैं जो उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रहा है।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हमेशा सुर्खियों में जगह बनाए रहते हैं लेकिन इस बार पासा पलट गया है और रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लोगों के लिए मजाक का एक साधन बनकर रह गए हैं। पिछले 2 साल से यह दोनों बॉलीवुड के सितारे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और पिछले साल से इनकी शादी के बात सामने आ रही है। कुछ अफवाहों के अनुसार यह कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के घर जल्द ही शादी की शहनाई बजने वाली है। खबरों के अनुसार, यह दोनों प्यार के पंछी पहली बार फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक साथ दिखेंगे जो 2021 के दिसंबर महीने में रिलीज हो सकती है।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।