बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। गौरी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी 13 साल पुरानी फोटो शेयर की है, जो वायरल हो गई है।
गौरी ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
दरअसल गौरी के फैन पेज पर उनकी साल 2007 की फोटो पोस्ट की गई है, जिसमें वो अब से काफी अलग लग रही हैं। इन फोटोज में गौरी ग्रे कलर का टॉप और ब्लू कलर की स्कर्ट पहने हुए हैं। इसके साथ उन्होंने अपने ब्लॉन्ड हाइलाइटेड बालों को सॉफ्ट कर्ल के साथ खुला रखा। इन तस्वीरों में गौरी ब्राउन कलर के बूट्स पहने हुए हैं। अपनी इस फोटो को गौरी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर कर लिखा, 'ओह!! यह लुक मुझे याद है।' इसके साथ उन्होंने लव दिस भी लिखा।
साल 2007 की हैं तस्वीरें
गौरी की यह तस्वीरें साल 2007 में विक्रम चटवाल की शादी की हैं, जिनमें वो शाहरुख खान और करण जौहर के साथ नजर आ रही हैं। गौरी की इन फोटोज पर कमेंट कर फैंस उन्हें खूबसूरत बता रहे हैं। हालांकि गौरी पहले से काफी बदल गई हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि पिछले 13 साल में उनके लुक में बहुत बदलाव हुआ है और वो पहले से ज्यादा ग्लैमरस हो गई हैं।
सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं गौरी
मालूम हो कि गौरी खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और खुद से जुड़े पोस्ट शेयर करती रहती हैं। गौरी अक्सर थ्रोबैक फोटोज भी शेयर करती हैं जो उनके फैंस को बहुत पसंद आती हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी 20 साल पुरानी फोटो शेयर की थी। इंस्टाग्राम पर गौरी के 3.2 मिलियन यानी करीब 32 लाख फॉलोअर्स हैं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।