मुंबई: आज मनोरंजन जगत की खबरों में वैसे तो कई फिल्मी हस्तियां सुर्खियों में रहीं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हुई दिलजीत दोसांझ और कंगना रनौत की। सोशल मीडिया के बीच दोनों कलाकारों के बीच जमकर बहस हुए और एक दूसरे के लिए तीखे शब्दों की बौछार हुई। कंगना के करण जौहर का चमचा कहने के बाद दिलजीत ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके कंगना रनौत को कड़क जवाब दिया। यह सारा मामला किसानों के प्रदर्शन पर किए कंगना के ट्वीट और दिलजीत की ओर से दिए इसके जवाब के बाद शुरू हुआ।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नाम भी खबरों में बना हुआ है। ऐसी खबर है रणबीर के घर वाली बिल्डिंग में ही आलिया ने भी फ्लैट खरीद लिया है और ऐसे में वह अपने बॉयफ्रेंड की पड़ोसन बन गई हैं। खास बात यह भी है कि अपने प्रेमी की तरह ही आलिया ने भी घर को सजाने संवारने का काम शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को सौंपा है। दोनों के जल्द शादी करने की खबरें लगातार सामने आती रहती हैं। वीडियो में एक नजर डालिए मनोरंजन जगत की आज की दिलचस्प खबरों पर।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।