एक्टर विक्की कौशल ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई हैं। विक्की अब फिर से उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के डायेरक्टर आदित्य धर के साथ काम करेंगे। हाल ही में आदित्य ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग अगले साल 2020 के बीच में शुरू होगी। इस फिल्म के लिये विक्की को एक जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करना होगा। विक्की इस फिल्म में महाभारत के फेमस कैरेक्टर अश्वत्थामा का रोल प्ले करेंगे। आदित्य ने बताया कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग के लिये लोकेशंस फाइनल कर ली हैं। बता दें इससे पहले विक्की और आदित्य की जोड़ी फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में साथ दिखी थी।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।