एक्टर इमरान हाशमी जो जल्द ही ऋषि कपूर के साथ फिल्म 'द बॉडी' में नजर आयेंगे। हाल ही में इमरान ने जूम के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर एक्टर की ये जिम्मेदारी है कि वो फिल्म की स्क्रिप्ट चुनने से पहले थोड़ा सोच विचार करें। उनके मुताबिक फैंस जब अपने फेवरेट एक्टर को स्क्रीन पर कुछ भी करते हुए देखते हैं तो उन्हें लगता है कि वो सही है। इसलिए हर एक्टर को फिल्म करने से पहले अपने कैरेक्ट और स्टोरी पर ध्यान जरूर देना चाहिए। हालांकि इमरान ने यहां ये साफ कर दिया कि उन्होंने खुद ऐसे किरदार निभाये हैं जिन्हें वो याद नहीं रखते क्योंकि वो कोई आदर्श रोल नहीं थे। बता दें इमरान हाशमी और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म 'द बॉडी' 13 दिसंबर को रिलीज होगी।