फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' जैसी हिट मूवी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों थोड़ी चिंता में हैं क्योंकि उनकी पिछली दो फिल्में अय्यारी, और जबरिया जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और फ्लॉप साबित हुईं। जिसके बाद सिद्धार्थ ने अब ये फैसला कर लिया है कि वो आगे तब तक कोई नई फिल्म साइन नहीं करेंगे, जब तक उनकी अगली फिल्म कम्पलीट नहीं हो जाती। बता दें कि सिद्धार्थ जल्द ही शेरशाह और मरजावां जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।