बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पति पत्नी और वो के प्रमोशन में बिजी हैं। मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कार्तिक आर्यन चिंटू त्यागी का रोल निभा रहे हैं, वहीं भूमि पेडनेकर उनकी पत्नी के रोल में हैं। इन दोनों के अलावा फिल्म में अनन्या पांडे उनकी गर्लफ्रेंड के रोल में नजर आएंगी। इस बीच खबर आ रही थीं कार्तिक जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म में नजर आएंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चॉकलेटी बॉय की इमेज रखने वाले कार्तिक, भंसाली कैंप में शामिल होने जा रहे हैं। लेकिन हाल ही में इन सभी खबरों पर फुलस्टाप लगाते हुए संजय लीला भंसाली की टीम की तरफ से एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में ये कहा गया है कि फिलहाल कार्तिक को भंसाली प्रोडक्शन की किसी भी फिल्म में कास्ट नहीं किया गया है। इसके अलावा भंसाली प्रोडक्शन हाउस की तरफ से इन सभी बातों को महज एक अफवाह करार दिया गया। बता दें कार्तिक, भूमि और अनन्या की फिल्म पति पत्नि और वो 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।