बॉलीवुड में पारिवारिक फिल्में बनाने के लिये मशहूर निर्माता-निर्देशक सूरज बड़जात्या के बेटे देवांश बड़जात्या का वेडिंग रिसेप्शन हाल ही में हुआ है। जिसे अटेंड करने बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां पहुंची थी। इस इवेंट में सलमान खान से लेकर माधुरी दीक्षित तक सभी शामिल हुए थे। सूरज बड़जात्या के दो बेटे देवांश और अवनीश हैं। देवांश भी पिता के नक्शे कदर पर चल कर निर्देशक बनना चाहते हैं। देवांश की पत्नी का नाम नंदिनी है। देवांश और नंदिनी के इस भव्य रिसेप्शन में सभी की निगाहें सलमान खान और माधुरी दीक्षित पर टिकी रहीं। सूरज बड़जात्या के साथ दोनों का खास रिश्ता रहा है। बता दें कि सलमान ने राजश्री के साथ मिलकर कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। जिनमें मैने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं और प्रेम रतन धन पायो शामिल हैं।