सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में एक मीडिया इंटरेक्शन में ये कंफर्म किया की वो इंशाहअल्लाह में काम नहीं कर रहे हैं। अपने कमिटमेंट्स के पक्के सलमान ने इस दौरान कहा कि वो पहले 20 दिसंबर को दबंग 3 लेकर आ रहे हैं और ईद 2020 पर भी फिल्म लेकर आएंगे। हालांकि ईद पर वो किस फिल्म में नजर आएंगे इस बात का उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया। बता दें कि पिछले दिनों संजय लीला भंसाली से विवाद के चलते फिल्म 'इंशाअल्लाह' ठंडे बक्से में चली गई थी जिसमें सलमान के साथ आलिया भट्ट नजर आने वाली थीं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।