Jaspinder Narula Video Songs: 1998 की फिल्म प्यार तो होना ही था के टाइटल सॉन्ग गाने के बाद फेमस हुईंं जसपिंदर नरूला के गाने आज भी खूब सुने जाते हैं। इस गाने के लिए उन्हें 1999 में सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार भी मिला था। उनका जब नाम आता है तो जुदाई फिल्म, विरासत, बड़े मियाँ छोटे मियाँ, दूल्हे राजा, प्यार तो होना ही था, मेज़र साब, सोल्जर और करीब जैसी फिल्में याद आती हैं। अंखियों से गोली मारे, तारे हैं बाराती, तेरा रंग बल्ले बल्ले जैसे उनके गानों ने तो दशकों तक दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया है। यहां सुनिए उनके टॉप 10 गाने।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।