दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी की फिल्म छपाक का पहला गाना रिलीज हुआ है। इसमें दोनों के बीच नोक-झोंक नजर आ रही है जो गाने का टाइटल भी है। गाने के रिलीज होने की अनाउंसमेंट में भी यही बताया गया था कि कुछ लड़ाइयां आपके चेहरे पर मुस्कुराहट ले आती हैं। बेशक ये भी कुछ ऐसी ही है। गाने में दीपिका और विक्रांत को दिल्ली मेट्रो की सवारी करते भी देखा जा सकता है। गाने के बोल गुलजार ने लिखे हैं जबकि इसका म्यूजिक शंकर, एहसान और लॉय ने दिया है। गाने को सिद्धार्थ महादेवन ने गाया है। दीपिका की इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है और ये जनवरी 10, 2020 को रिलीज होगी।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।