बॉलीवुड

7 साल बाद डायरेक्शन में वापसी करने जा रहे हैं साजिद खान, मीटू मूवमेंट के बाद से बना रखी थी दूरी

Sajid Khan Bollywood Comeback: मीटू मूवमेंट के विवादों से बाद बॉलीवुड से दूर डायरेक्टर साजिद खान (Sajid Khan) ने एक बार फिर से फिल्मी दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं। साजिद खान की नई फिल्म को लेकर अभी हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। तो चलिए जानते हैं पूरी खबर...

Sajid Khan Bollywood Comeback

Image Source: IMDb

Sajid Khan Bollywood Comeback: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर साजिद खान (Sajid Khan) मीटू मूवमेंट के बाद 2018 से इंडस्ट्री से दूर है। अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस हिलाने वाले साजिद खान एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी की तैयारी कर रहे हैं। इसको लेकर अभी हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसने साजिद खान के फैंस का दिल खुश कर दिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि साजिद खान 7 साल बाद डायरेक्शन की दुनिया में फिर से वापसी करने वाले हैं। साजिद खान से जुड़ी इस खबर के सामने आने के बाद बी-टाउन में हलचल मच गई है। तो चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे साजिद खान

डायरेक्टर साजिद खान एक बार फिर से खबरों में आ गए हैं। इसकी वजह अभी हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में जिसमें साजिद खान की डायरेक्शन की दुनिया में वापसी को लेकर बात की गई है। इस फिल्म में साजिद खान एक स्टारकिड के साथ फिल्म बानने वाले हैं। मिड-डे के मुताबिक जी स्टूडियोज (Zee Studios) ने साजिद खान को फिल्म के लिए अप्रोच किया है, लेकिन उन्होंने अभी हां नहीं कहा। ये एक कॉमेडी फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर गोविंदा (Govinda) के लाडले यशवर्धन अहूजा (Yashvardhan Ahuja) नजर आ सकते हैं। फीमेल लीड्स 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) वाली नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) और साउथ की क्रिति शेट्टी (Krithi Shetty) नजर आ सकती हैं। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि साजिद खान पहले जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ एक फिल्म करने वाले थे, लेकिन वो बात पक्की नहीं हुई। इस खबर के सामने आने के बाद साजिद खान के फैंस खुशी से झूम उठे।

बिग बॉस में आ चुके हैं नजर

साजिद खान काफी समय से बॉलीवुड से दूर है। साल 2022 में साजिद खान टीवी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में नजर आए थे। इस शो में साजिद खान ने धमाल मचा दिया था। साजिद खान 'हे बेबी' (Heyy Babyy) और 'हाउसफुल' (Housefull) जैसी फिल्मों से बड़े पर्दे पर धमाल मचा चुके हैं। साजिद खान की वापसी को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Abhay
Abhay Author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए... और देखें

End of Article