अर्जुन रेड्डी फेम एक्टर विजय देवरकोंडा 9 मई को अपना बर्थडे मना रहे हैं। डियर कॉमरेड, हानती’, ‘गीता गोविंदम’ और ‘टैक्सी ड्राइवर जैसी फिल्मों में काम कर चुके विजय तेलुगु टीवी डायरेक्टर देवरकोंडा गोवर्धन राव के बेटे हैं।
अर्जुन रेड्डी फेम एक्टर विजय देवरकोंडा 9 मई को अपना बर्थडे मना रहे हैं। डियर कॉमरेड, हानती’, ‘गीता गोविंदम’ और ‘टैक्सी ड्राइवर जैसी फिल्मों में काम कर चुके विजय तेलुगु टीवी डायरेक्टर देवरकोंडा गोवर्धन राव के बेटे हैं।
विजय देवरकोंडा ने रवि बाबू की रोमांटिक कॉमेडी नुव्विला (2011) से अपनी करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, उन्हें पहचान फिल्म 2015 में आई फिल्म येवेद सुब्रमण्यम से मिली थी। विजय को 2016 की ब्लॉकबस्टर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म पेली चोपुलु के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।
विजय देवरकोंडा साल 2019 में फोर्ब्स मैग्जीन की अंडर 30 लिस्ट में शामिल थे। फोर्ब्स की ओवरऑल इंडिया सेलेब्रिटी लिस्ट में विजय और राम चरण को संयुक्त रूप से 72वीं रैंक मिली थी।
विजय ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब मैं 25 साल का था, तब मेरे बैंक अकाउंट में पांच सौ रुपए से भी कम रकम बची थी। ऐसे में आंध्रा बैंक ने मेरा अकाउंट ही लॉक कर दिया था।विजय ने पिछले साल अपने बर्थडे पर हैदराबाद में कुल चार हजार से पांच हजार आइसक्रीम बंटवाई थी।
विजय देवरकोंडा ने कोरोना वायरस के लिए 1.30 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- 'मैं 1.30 करोड़ रुपये की मदद करने की घोषणा करता हूं। हमें बस कुछ प्यार, दया और समर्थन की जरूरत है।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो ये तो विजय देवरकोंडा पुरी जगन्नाथ की फिल्म ‘फाइटर’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे नजर आएंगी। इस फिल्म को अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।