ब्राजील में जन्मी नतालिया कौर (Nathalia Kaur) 14 साल की उम्र से ही मॉडलिंग कर रही हैं। तीस साल की नतालिया हॉट तस्वीरों दुनियाभर में धूम मचा रही हैं।
ब्राजील में जन्मी नतालिया कौर (Nathalia Kaur) 14 साल की उम्र से ही मॉडलिंग कर रही हैं। तीस साल की नतालिया हॉट तस्वीरों दुनियाभर में धूम मचा रही हैं।
नतालिया का कहना है कि शार्प फीचर्स, हेल्दी और खूबसूरत स्किन और पर्फेक्ट बॉडी उन्हें प्राकृतिक तौर पर मिली है। नतालिया का मानना है कि खूबसूरत त्वचा केवल ब्यूटी प्रॉडक्ट्स के जरिए हासिल नहीं की जा सकती है। बल्कि इसके लिए हेल्दी डायट कहीं अधिक जरूरी होती है।
नतालिया को इंस्टाग्राम (Instagram) की क्वीन भी कहा जाता है। नतालिया कौर (Nathalia Kaur) ने 2012 में किंगफिशर कैलेंडर मॉडल हंट में हिस्सा लिया था।
नतालिया के पास जब भी वक्त होता है तो वे ब्राजील में रियो के बीच पर वक्त बिताती हैं। प्रकृति के नजदीक रहकर खुद को मानसिक रूप से शांत और सुंदर रखने का प्रयास करती हैं।
नतालिया ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'डिपार्टमेंट' में भी काम किया है। इस फिल्म में नतालिया ने आइटम नंबर किया था। नतालिया फिल्म 'रॉकी हैंडसम' में भी नजर आई थीं।
नतालिया को भारतीय परिधान जैसे साड़ी, सूट और लहंगा आदि पहनना बहुत पसंद। हालांकि नतालिया अपनी बिकिनी बॉडी को लेकर जितनी पॉजिटिव रहती हैं, उतने ही आत्मविश्वास से टू-पीस में अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर करती हैं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।