Image Source: IMDb
Bobby Deol on Father And Mother: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Ba***ds of Bollywood) में धमाल मचा दिया। इस सीरीज में बॉबी देओल के एक्टिंग देखने के बाद उनके फैंस की संख्या और बढ़ गई है। बॉबी देओल इस सीरीज के रिलीज होने के बाद एक के बाद एक इंटरव्यू दे रहे हैं। इन इंटरव्यू में बॉबी देओल अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी बड़े खुलासे करते दिखे। इसी बीच बॉबी देओल का नया इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें वो एक्टर ने एक ऐसी बात बोली है जिसने बी-टाउन में हलचल मचा दी है।
एक्टर बॉबी देओल एक बार फिर से खबरों में आ गए हैं। इसकी वजह अभी हाल ही सामने आया बॉबी देओल का नया इंटरव्यू है। इस इंटरव्यू के दौरान बॉबी देओल ने एक बड़ा खुलासा किया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। ABP लाइव को दिए इंटरव्यू में मम्मी-पापा की जिंदगी का खुलासा किया। लोग सोचते थे कि धर्मेंद्र (Dharmendra) अकेले रहते हैं, लेकिन बॉबी ने साफ किया कि उनके पापा और मम्मी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) आज भी खंडाला के फार्महाउस में एकसाथ खुशी से रहते हैं। इसके बाद पूछा गया आपके पापा धर्मेंद्र उदास क्यों लगते हैं सोशल मीडिया पोस्ट्स में। तब बॉबी देओल ने जवाब दिया कि 'मम्मी भी वहां हैं। पापा और मम्मी दोनों खंडाला के फार्महाउस में हैं। पापा थोड़े ड्रामेटिक हैं। उन्हें फार्महाउस में रहना बहुत पसंद है। अब उम्र हो गई है, वहां का मौसम अच्छा है, खाना लाजवाब है।' बॉबी देओल ने आगे कहा कि 'पापा बहुत भावुक हैं। कभी-कभी ज्यादा ही एक्सप्रेसिव हो जाते हैं। मैं पूछता हूं, 'ये क्या लिख दिया?' तो वो कहते हैं, 'बस, दिल की बात लिखी है।'
बॉबी ने अपनी मां प्रकाश कौर की जमकर तारीफ की, जो हमेशा लाइमलाइट से दूर रहीं। उन्होंने कहा, 'मम्मी के बारे में ज्यादा बात नहीं होती क्योंकि लोग पूछते ही नहीं। वो मेरी जिंदगी की सबसे स्ट्रॉन्ग वुमन हैं। छोटे से गांव से आईं और सुपरस्टार की बीवी बनकर शहर की जिंदगी में ढल गईं। ये आसान नहीं था।' बॉबी ने बताया कि पापा की सक्सेस के पीछे मम्मी का बड़ा हाथ है। 'मैं जो हूं, अपनी बीवी की वजह से हूं और पापा भी मम्मी के सपोर्ट से स्टार बने।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।