मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के निधन को डेढ़ महीने से ज्यादा वक्त बीत गया है। अब उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे मीडिया के सामने आकर कई खुलासे कर रही हैं। अंकिता ने कहा है कि वह नहीं मान सकती कि सुशांत डिप्रेशन में थे। अंकिता ने सुशांत का किस्सा शेयर किया, जिसमें वह उन्होंने कहा था कि 'सुसाइड करना बहुत गलत है।'
एक न्यूज चैनल से बातचीत में अंकिता लोखंडे ने बताया कि-'मुझे याद है किस्सा जब किसी ने आत्महत्या कर ली थी। हम बैठकर उस पर चर्चा कर रहे थे। सुशांत ने तब मुझसे कहा था- 'अगर मेरे मन में सुसाइड का ख्याल आया तो 15 मिनट में उसे बदल दूंगा।'
अंकिता ने कहा कि-'सुशांत कहता था कि लोग कैसे सुसाइड कर सकते हैं? अगर कोई बंदा सुसाइड कर रहा है तो मैं उस समझाने कि कोशिश करुंगा। वह कहता कि सुशांत करना बहुत गलत था।' अंकिता के मुताबिक जो इंसान ऐसा सोचता हो और इतना मजबूत हो वो अचानक ऐसा कदम उठाएगा। मेरा मन ये मानने को तैयार नहीं है।
नहीं मानती डिप्रेशन की बात
अंकिता लोखंडे ने Times Now की ग्रुप एडिटर नविका कुमार से बातचीत में कहा था कि वह नहीं मान सकती कि सुशांत कभी डिप्रेशन में थे। बकौल अंकिता- 'वो बहुत बैलेंस्ड था साथ ही इमोशनल था। वह खुलकर जीने वाला लड़का था।'
अंकिता लोखंडे कहती हैं- 'उन्होंने अपने आने वाले पांच साल में की प्लानिंग एक डायरी में लिखी थी। पांच साल बाद उसने हर वह चीज की जो डायरी में लिखी थी। आज लोग कह रहे हैं कि सुशांत को डिप्रेशन था। मैं नहीं जानती कि ये कौन सा लड़का है जिसके बारे में लोग बात कर रहे हैं।'
बदल गए थे सुशांत सिंह राजपूत
पवित्र रिश्ता की एक्ट्रेस ने भी बताया कि सुशांत सिंह राजपूत पिछले एक साल में काफी बदल गए थे। वह अपने परिवार से भी बात नहीं कर रहे थे। अंकिता ने इंटरव्यू में दावा किया है कि कोई तो है जिसे सब मालूम है कि सुशांत ने ऐसा कदम क्यों उठाया है।
अंकिता लोखंडे कहती हैं कि- 'मैं तो चार साल से उसके साथ नहीं थीं। उनका परिवार भी एक साल से उनके टच नहीं था। ऐसे में हम सभी का हक बनता है ये जानने का कि उसके साथ क्या हुआ था।'
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।