कोरोना वायरस के चलते इस समय देश में लॉकडाउन है और लोग अपने घरों में ही समय बिता रहे हैं फिर वो आम लोग हो या सेलेब्स। लॉकडाउन में सेलेब्स सोशल मीडिया पर पहले से ज्यादा एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। अब एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी हाल ही में कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिन्हें लेकर वो चर्चा में हैं।
सोनम कपूर मार्च में लंदन से लौटी थीं और इस समय दिल्ली में अपने घर पर पति संग समय बिता रही हैं। सोनम ने हाल ही में अपनी और अपने पति आनंद आहूजा की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनका खूबसूरत घर भी नजर आ रहा है। सोनम ने जो तस्वीरें शेयर की उनमे से एक फोटो में वो घर के बाहर बने गार्डन में वर्कआउट करते दिख रहे हैं तो वहीं कुछ अन्य फोटोज में उन्हें किताबें पढ़ते हुए और काम करते हुए देखा जा सकता है।
वहीं सोनम की बात करें तो एक फोटो में सोनम खाना बनाती दिख रही हैं। वहीं अपने बेडरूम की फोटोज भी एक्ट्रेस ने शेयर कीं। एक फोटो में दोनों साथ में पलंग पर बैठे दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी फोटो में सोनम और आनंद अलग- अलग कुछ पढ़ रहे हैं।
सोनम ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जानकारी दी कि यह फोटोज क्वारंटाइन के समय की हैं। इन सभी तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने 'Snapshots of Quarantine' कैप्शन लिखा।
इतनी संपत्ति के मालिक हैं आनंद आहूजा
मालूम हो कि आनंद आहूजा के दादा हरीश आहूजा ने दिल्ली के लुटियन्स जोन में ये बंगला खरीदा था, जिसकी कीमत करीब 173 करोड़ रुपए है। ये घर 3170 सक्वॉयर फीट के एरिया में फैला हुआ है। लुटियन्स जोन के अलावा दिल्ली के गोल्फ लिंक में भी आनंद आहूजा का भी घर है। इसके अलावा मुंबई में भी आनंद आहूजा की प्रॉपर्टी है। इतना ही नहीं लंदन में आनंद की प्रॉपर्टी है और ये कपल वहां भी रहते हैं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।