Kajal Aggarwal Engagement Ring: अजय देवगन की फिल्म सिंघम की अदाकारा काजल अग्रवाल ने इसी महीने 30 तारीख को दुल्हन बनने जा रही हैं। उससे पहले काजल अग्रवाल ने अपनी सगाई की अंगूठी फैंस को दिखाई है। काजल अग्रवाल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो क्लिप शेयर की है जिसमें वह अपनी बड़ी सी एंगेजमेंट रिंग दिखा रही हैं और खुशी से अपनी उंगलियों को नजा रही हैं। वीडियो में वह उंगलियों से ओके और थम्स अप का साइन भी बना रही हैं। उन्होंने इसे शादी वैनिटी करार दिया हैl
काजल अग्रवाल 30 अक्टूबर को उद्योगपति गौतम किचलू की दुल्हन बनने जा रही हैं। साल 2019 में काजल अग्रवाल ने कबूल किया था कि वह एक ऐसे व्यक्ति से शादी करेगी, जो फिल्म इंडस्ट्री से संबंध नहीं रखता हो। बाद में लक्ष्मी मांचू के चैट शो फीट अप विद द स्टार्स तेलुगु में भी काजल ने खुलासा किया था कि वो 2020 में शादी करने की योजना बना रही हैं।
'मगाधीरा', 'आर्या 2', 'डार्लिंग', 'मिस्टर परफेक्ट', 'विवेगम' जैसी कई सुपरहिट फिल्में देने वाली काजल अग्रवाल की अरेंज्ड-लव मैरिज होगी। गौतम के साथ काजल की इंगेजमेंट हो चुकी है। हालांकि दोनों काफी समय से एक दूसरे को जानते हैं।
काजल ने खुद दी थी शादी की खबर
काजल अग्रवाल ने फैंस को खुद शादी की खबर दी थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था- 'और मैंने हां कह दी। यह बताते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मैं गौतम किचलू शादी कर रहे हैं। इसी महीने 30 तारीख को मुंबई में एक प्राइवेट समारोह होगा जिसमें केवल परिवार के लोग शामिल होंगे। मैं एक नए सफर को तय करने जा रही हूं और इस सफर में मुझे आपका प्यार, स्नेह और आशीर्वाद मिलता रहेगा। शादी के बाद भी मैं अपना काम जारी रखूंगी और आप सभी का मनोरंजन करती रहूंगी।'
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।