बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा अक्सर खबरों में रहते हैं। जहां इस साल के शुरुआत में खबरें थीं कि वो शादी करने वाले हैं वहीं बाद में उनकी शादी टूटने को लेकर वो खबरों में आए। बीते दिनों सिद्धार्थ मुकेश अंबानी के घर गणेश उत्सव में साउथ की एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय के साथ पहुंचे, जिसे लेकर वो काफी चर्चा में रहे।
सिद्धार्थ ने अब सोशल मीडिया पर नीलम को बर्थडे की बधाई दी है। सिद्धार्थ ने नीलम के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसमें नीलम उनके कंधे पर हाथ रखे नजर आ रही हैं। इस फोटो में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। फोटो को शेयर कर सिद्धार्थ ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे नीलम। दुआ करता हूं कि तुम्हारा हर समय अच्छा हो। बिग हग।' इसके साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में भी नीलम के साथ फोटो शेयर की है।
मुकेश अंबानी के घर साथ दिखे थे सिद्धार्थ- नीलम
पिछले महीने गणेश उत्सव के मौके पर सिद्धार्थ नीलम के साथ यहां पहुंचे थे। इस दौरान दोनों एक जैसे कपड़े पहने नजर आए थे, जहां सिद्धार्थ रॉयल ब्लू कलर का कुर्ता और व्हाइट चूड़ीदार पहनकर यहां पहुंचे वहीं नीलम रॉयल ब्लू कलर का खूबसूरत लॉन्ग सूट पहनकर पहुंचीं थीं। दोनों की तस्वीरें सामने आने वाले वो काफी चर्चा में रहे थे। सिद्धार्थ की शादी टूटने को भी इससे जोड़ा गया था। मालूम हो कि नीलम साउथ की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने ओम शांति ओम, मिस्टर 7, एक्शन 3डी, उन्नोडु ओरू नाल जैसी फिल्मों में काम किया।
इस साल टूटी थी सिद्धार्थ की शादी
इस साल की शुरुआत में सिद्धार्थ की शादी होने वाली थी। दोनों की शादी की तारीख तय हो चुकी थी और सभी तैयारियां भी हो गईं थीं लेकिन बाद में शादी टूट गई, जिसकी कोई वजह सामने नहीं आई। सिद्धार्थ की मां मधु चोपड़ा ने बाद में एक इंटरव्यू में बताया कि सिद्धार्थ और इशिता ने आपसी सहमति से शादी ना करने का फैसला किया है, हालांकि उन्होंने वजह का खुलासा नहीं किया।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।