कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया पर छाया हुआ है। भारत भी इसकी चपेट है और अब तक यहां कोरोना वायरस से कई जानें जा चुकी हैं। भारत में 24 मार्च आधी रात से लॉकडाउन चल रहा है, जो अब 17 मई तक है। इस दौरान बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने घरों में क्वारेंटाइन कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान सेलेब्स अपनी थ्रोबैक फोटोज पोस्ट कर पुरानी यादों को ताजा कर रहे हैं।
आज थर्सडे है और इस दिन #ThrowbackThursday हैशटैग के साथ थ्रोबैक फोटो पोस्ट करने का ट्रेंड है। हाल ही में एक थ्रोबैक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें दो क्यूट बच्चे नजर आ रहे हैं। ये क्यूट बच्चे बॉलीवुड के फेमस स्टार किड्स हैं। इतना ही नहीं, ये बच्ची आज बॉलीवुड की यंग ब्रिगेड का हिस्सा है। क्या आप फोटो देखकर इन्हें पहचान पाए? अगर नहीं, तो हम आपको बताते हैं। फोटो में नजर आ रहे ये बच्चे सैफ अली खान और अमृता सिंह के बच्चे सारा अली खान व इब्राहिम अली खान हैं।
इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर की। इसमें सारा जहां नजरें झुकाएं नीचे की तरफ कुछ देख रही हैं, वहीं इब्राहिम शरारती नजरों से कैमरे की तरफ पोज दे रहे हैं। तस्वीर में चश्मा लगाए इब्राहिम बेहद क्यूट और शरारती लग रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'ये चेहरा मैं तब बनाता हूं जब मैं सारा को अब बुली कर सकता हूं।'
इससे पहले भी इब्राहिम ने अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी। जिसमें उनके हाथ और चेहरे पर कलर लगा हुआ था। इसमें भी वे काफी क्यूट लग रहे थे। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, 'पिकासो जूनियर।'
वहीं सारा की अगर बात करें तो फरवरी में ही उनकी फिल्म लव आज कल रिलीज हुई थी, जिसमें में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आईं। अब वे वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नं 1 में दिखेंगी। इसके अलावा सारा, अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ अतरंगी रे में नजर आएंगी।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।