हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी अपने एक्सीडेंट को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी फॉर्चूनर कार को किसी गाड़ी ने गुरुग्राम में देर रात टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन सामने आई जानकारी के मुताबिक एक्सीडेंट के वक्त सपना चौधरी अपनी कार में थी ही नहीं। खबर थी कि सपना चौधरी को हादसे में थोड़ी चोटे आई हैं। लेकिन अब सपना ने खुद बताया है कि जब एक्सीडेंट हुआ वो उस कार में नहीं थीं।
सपना चौधरी ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि उनके घर गुरुग्राम सदर थाने की पुलिस पहुंची थीं। करीब 20 मिनट की पूछताछ में उनसे कई सवाल किए गए। जैसे उनके नाम पर पंजीकृत गाड़ी फॉर्चूनर सुभाष चौक से होंडा चौक के बीच कैसे पहुंची? उस वक्त कौन-कौन कार में मौजूद था?
सपना चौधरी ने बताया, 'ये बात सही है कि घटना वाली रात मैं अपनी उस कार में नहीं थी। उस रात में एक स्टूडियो में रिकॉर्डिंग के लिए गई थी। हां, वो मेरी कार थी। रात डेढ़ बजे मेरे साथी एक गायक और एक लेखक मुझे गुरुग्राम स्थित घर पर उतार कर मेरी कार लेकर चले गए थे। मेरी कार एक्सीडेंट की जो खबर आई है वो 25 दिसंबर की रात की बताई जा रही है। उस दिन कार में हरियाणवी लेखस गायक वीर साहू मौजूद थे। मेरे कार से उतरने के बाद क्या हुआ ये मुझे नहीं पता चला। अफवाहें उड़ाई जा रही हैं कि गायक-लेखक शराब पीकर कार चला रहे थे। ये सब बकवास है।'
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।