बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म दबंग 3 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में इस बार सोनाक्षी सिन्हा के अलावा सलमान एक नई एक्ट्रेस के साथ भी रोमांस करते दिखेंगे। दबंग 3 से सलमान, महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर को लॉन्च कर रहे हैं। कई इवेंट्स में सलमान के साथ सई को भी देखा जा रहा है। हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल सई, सलमान के साथ एक फिटनेस इवेंट में पहुंचे थीं। यहां दर्शकों की जबरदस्त भीड़ देखकर वे भी हैरान रह गईं। सई यहां एक फुल स्लीव्ज प्रिटेंड टी-शर्ट और ब्लैक पैंट्स में नजर आ रही थीं। उन्होंने अपने लुक को गोल्डन हूप ईयररिंग्स और चैन स्ट्रेप वाले ब्लैक स्लिंग बैग से एक्सेसराइज किया था। वहीं सलमान एक ग्रे टी-शर्ट और ब्लू जींस में हैंडसम लग रहे थे।
वीडियो में दिख रहा है कि सलमान पहले फैंस की तरफ देखते हैं और फिर सई की तरफ देखकर उनसे बात करते हैं। वीडियो में सई उनसे कुछ कहती हुईं नजर आ रही हैं। उनके हाव-भाव देखकर लग रहा है कि वे भीड़ को लेकर बात कर रहे हैं। वीडियो के आखिर में सलमान के बॉडीगार्ड शेरा उनके रास्ते से भीड़ को हटाते हुए दिख रहे हैं।
आपको बता दें कि सलमान की दबंग 3 में इस बार साउथ स्टार किच्चा सुदीप विलेन के रोल में दिखेंगे। इस फिल्म को प्रभु देवा डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की पूरी ऑडियो एलबम रिलीज हो चुकी है और 'हुड़ हुड़' गाने का वीडियो भी सामने आ चुका है। इसमें सलमान का चुलबुल पांडे अवतार देखने लायक है। दबंग 3 इसी साल के आखिर में 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।