मुंबई: दबंग सीरीज़ के चुलबुल पांडे के रूप में सलमान खान ने फैंस के बीच हंसी मजाक से भरपूर पुलिसवाले की छवि बनाई है हालांकि आगामी राधे फिल्म में सलमान एक बहुत गंभीर पुलिस वाले की भूमिका में नजर आने वाले हैं। हम शायद ही कभी उन्हें मुस्कुराते या मजाक करते हुए देखेंगे, और वह इसमें कोई गाने गाते हुए भी नजर नहीं आने वाले हैं। निर्देशक प्रभुदेवा ने इस बारे में बोलते हुए कहा, 'सलमान ने दबंग में जो किरदार निभाया था, उससे अलग पुलिस वाला बनाना था। अन्यथा, राधे दबंग के विस्तार की तरह ही लगती। हमने सुनिश्चित किया है कि यह पुलिस अफसर अलग और ज्यादा गंभीर होगा।'
इस बीच यह भी कहा जा रहा है कि राधे फिल्म जंजीर में अमिताभ बच्चन के पुलिस के किरदार को एक ट्रिब्यूट है। प्रभुदेवा कहते हैं, 'किसी भी प्रत्यक्ष तरीके से नहीं। लेकिन हां इंस्पेक्टर विजय और इंस्पेक्टर राधे दोनों ही बकवास नहीं हैं। वे अपने काम, अपनी ड्यूटी को बहुत गंभीरता से लेते हैं और अपराधियों को नहीं छोड़ते।'
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार जंजीर में अमिताभ बच्चन के एक गंभीर अफसर विजय की तरह, सलमान भी 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में गाने गाते हुए नजर नहीं आएंगे। फिल्म के एक बहुत करीबी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। सलमान की चुलबुल पांडे (दबंग से पुलिस का चरित्र) के लिए गाना और नृत्य करना ठीक है, क्योंकि वह मस्ती-खोर हैं। लेकिन राधे इससे अलग होने वाली है।
जाहिर है, सलमान के दो पुलिस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने के बीच किरदारों को अलग तरह से दिखाना और एक दूसरे से अलग रखना बहुत जरूरी हो जाता है।
अब फिलहाल यह कोई नहीं जानता कि राधे फिल्म में कोई गाना होगा या नहीं और अगर होगा तो उसमें सलमान खान कैसे अंदाज में नजर आएंगे। फिलहाल राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई फिल्म का कोई भी गाना सामने नहीं आया है।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।