कोरोना वायरस के चलते 21 दिन का देशव्यापी लॉकडाउन कर दिया है। इसके कहर को देखते हुए 19 मार्च से फिल्मों, सीरियल और वेब सीरीज भी शूटिंग रद्द कर दी गई है। जिसका बॉलीवुड सेलेब्स भी पूरी तरह से सपोर्ट कर रहे हैं। घर में रहते हुए सेलेब्स के लिए फैंस से कनेक्ट करने का इकलौता सोर्स सोशल मीडिया रह गया है। इसी के जरिए वे अपने काम और पर्सनल लाइफ की अपडेट दे रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म आरआरआर (RRR) का मोशन पोस्टर और लोगो सामने आया है।
आलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे शेयर किया है। फिल्म में साउथ स्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण लीड रोल में हैं, वहीं अजय देवगन कैमियो करते दिखेंगे। मोशन पोस्टर में राम चरम और जूनियर एनटीआर आग और पानी के बीच दौड़ते नजर आ रहे हैं।
फिल्म में आलिया, राम चरण के अपोजिट दिखेंगी। वहीं जूनियर एनटीआर के साथ हॉलीवुड एक्ट्रेस ओलिविया मोरिस नजर आएंगी। इसमें उनके किरदार का नाम जेनिफर होगा। इस फिल्म से आलिया साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं। आलिया पहली बार राजामौली के साथ काम करेंगी।
आपको बता दें कि आलिया की RRR एक पीरियड एक्शन फिल्म है। जो भारत के स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।
ये फिल्म पहले 30 जुलाई 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी डेट बदलकर अक्टूबर 2020 कर दी गई है। अब नई रिलीज डेट 8 जनवरी, 2021 सामने आ रही है।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।