साल 1988 में टेलिविजन पर महाभारत की शुरुआत हुई थी जिसे दर्शकों का बहुत प्यार मिला और अब एक बार फिर इसे टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है जो कि दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। महाभारत में द्रौपदी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रूपा गांगुली को फैंस का काफी प्यार मिला।
रूपा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी कई बार चर्चा में आईं। उनकी पर्सनल लाइफ बहुत अच्छी नहीं रही थी। उन्होंने साल 1992 में ध्रुबो मुखर्जी से शादी की और दोनों का एक बेटा आकाश मुखर्जी भी है। लेकिन रूपा की शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई और साल 2006 में उनका तलाक हो गया। तलाक होने के बाद रूपा ने सिंगर दिब्येंदु को डेट करना शुरू किया, जो कि उम्र में उनसे 13 साल छोटे हैं। रूपा उनके साथ लिव- इन रिलेशनशिप में थीं और दोनों एक्ट्रेस के फ्लैट में ही रहते थे।
एक इंटरव्यू में रूपा ने कहा था कि अपनी पर्सनल लाइफ की परेशानियों से टूट गईं थीं और दिब्येंदु ने उनकी जिंदगी को नया मतलब दिया। इतना ही नहीं रूपा ने यह भी स्वीकार किया था कि वो चेन स्मोकर (Chain Smoker) रह चुकी हैं।
एक इंटरव्यू में रूपा ने खुद यह खुलासा किया था कि वो अपने पति की हरकतों से इतनी परेशान हो गईं थीं कि उन्होंने एक नहीं बल्कि तीन बार सुसाइड की कोशिश की थी। पहली बार अपने बेटे आकाश के जन्म से पहले और दो बार उनके जन्म के बाद।एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने बहुत सारी नींद की गोलियां खा ली थीं लेकिन हर बार वो बच गईं।
दरअसल रूपा ने शादी के बाद अपने पति के लिए अपना करियर तक छोड़ दिया था और पति के साथ कोलकाता चली गईं और वहां हाउसवाइफ बनकर रहीं और घर के सारे काम किए, लेकिन उनके पति ने बाद में उनकी आर्थिक मदद करने से भी मना कर दिया था, जिससे रूपा टूट गईं थीं। बाद में साल 2006 में दोनों का तलाक हो गया।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।