कुलमीत मक्कड़ और संजय सूरी।  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
- एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री इस वक्त बेहद बुरे दौर से गुजर रही हैं।
- 29 अप्रैल को इरफान खान और फिर 30 अप्रैल ऋषि कपूर इन दुनिया को अलविदा कह गए।
- ऋषि कपूर के निधन को अभी 24 घंटे का भी वक्त नहीं गुजरा है कि इंडस्ट्री से जुड़े एक और दिग्गज की मौत हो गई है।
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री इस वक्त बेहद बुरे दौर से गुजर रही हैं। लगातार एक के बाद एक बुरी खबरें सामने आती जा रही हैं। पहले 29 अप्रैल को इरफान खान और फिर 30 अप्रैल ऋषि कपूर इन दुनिया को अलविदा कह गए। ऋषि कपूर के निधन को अभी 24 घंटे का भी वक्त नहीं गुजरा है कि इंडस्ट्री से जुड़े एक और दिग्गज की मौत हो गई है। प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सीईओ कुलमीत मक्कड़ का 1 मई को निधन हो गया है।
सामने आई जानकारी के मुताबिक कुलमीत मक्कड़ की उम्र 60 साल थी। साथ ही दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हुआ है। फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सीईओ कुलमीत के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। लगातार सेलिब्रिटी उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
करण जौहर ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'कुलमीत आप बहुत ही अहम पिलर थे हमारे लिए। आपने इंडस्ट्री के लिए बहुत काम किया, लेकिन आप बहुत जल्दी हमें छोड़कर चले गए। हम सब आपको बहुत याद करेंगे। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे मेरे दोस्त।'
बॉलीवुड एक्टर संजय सूरी ने लिखा, 'अभी अभी इस भयानक खबर के बारे में सुना कि कुलमीत नहीं रहे। वो बहुत ही अच्छे इंसान और करीबी मित्र थे। ये बहुत दुखद है।'
फरहान अख्तर ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि हर दिन जब हम उठते हैं किसी ना किसी को खो रहे हैं। ये सब वो लोग हैं जो इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के बहुत बड़े शुभचिंतक हैं। धन्यवाद कुलमीत इतना काम करने के लिए आपको हमेशा याद रखा जाएगा।'
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन, हंसल मेहता, अशोक पंडित, मधुर भंडारकर, सुभाष घई सहित कई लोगों ने कुलमीत को श्रद्धांजलि दी है। आपको बता दें, कुलमीत मक्कड़ पिछले 30 साल से इंडस्ट्री का हिस्सा थे। उन्होंने साल 2010 में गिल्ड ऑफ इंडिया जॉइन किया था।