मुंबई. कोरोना वायरस के कारण फिल्म इंडस्ट्री में फिलहाल कोई शूटिंग नहीं चल रही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर सेलेब्स की कुछ पुरानी फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। अब 25 साल पुराना एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें टाइगर श्रॉफ, रणबीर कपूर और सोनम कपूर नजर आ रहे हैं।
टाइगर श्रॉफ, सोनम कपूर और रणबीर कपूर 25 साल पहले राष्ट्रीय एकता पर बने गाने में नजर आए थे।इस वीडियो ये तीनों ही सेलेब बेहद छोटे हैं। वीडियो में रणबीर अपने पिता ऋषि कपूर के साथ नजर आ रहे हैं।
गाने में सोनम कपूर अपने पिता अनिल कपूर के साथ नजर आ रही हैं। वहीं, टाइगर श्रॉफ अपने पिता जैकी श्रॉफ की गोद में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने के बोले थे- सारा भारत यह कहे, प्यार की गंगा बहे।
इन फिल्मों में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर अब फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा रणबीर फिल्म शमशेरा में भी नजर आने वाले हैं।
टाइगर श्रॉफ हाल ही में फिल्म बागी 3 में नजर आए थे। अब टाइगर श्रॉफ अपनी पहली फिल्म हीरोपंती के सीक्वल हीरोपंती 2 में नजर आने वाले हैं। फिल्म से टाइगर श्रॉफ का पहला लुक जारी हो गया है। वहीं, सोनम कपूर ने अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।