ऋतिक रोशन के पिता और फिल्ममेकर राकेश रोशन को लेकर कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि वो बीमार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक राकेश को गले में कैंसर होने की खबर मिली थी। इस बात का खुलासा खुद उनके बेटे ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर किया था। हालांकि राकेश रोशन के गले की सर्जरी हो गई है जो कि सफल रही। उन्हें Squamous Sell Sarcinoma की बीमारी डायगनॉज हुई थी।
अब राकेश रोशन अपनी बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। स्वस्थ्य होने के बाद राकेश ने अपकमिंग फिल्म कृष-4 की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ऋतिक रोशन के पिता राकेश जोर-शोर से नई फिल्म में जुटे हुए हैं। दरअसल राकेश रोशन की बीमारी Squamous Sell Sarcinoma का पता चलते के बाद उन्होंने कृष-4 को आगे बढ़ा दिया था। हालांकि अब स्वास्थ्य बेहतर होने के बाद राकेश रोशन अपने नॉर्मल रूटीन में वापस आने के लिए तैयार हैं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।